logo

लखनऊ: झाँसी की रानी डॉ नितिका सिंह बन रही है लोगों के लिए मिसाल -


कोरोना महामारी के चलते पिछले साल भी नितिका सिंह गौर नें हमारी उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर लोगों तक बहुत सारी मदद पहुंचाई थी और एक दिन भी लॉक डाउन में घर में नहीं बैठी थी, और इस बार फिर से कोरोना महामारी में लोगों तक अपनी हर संभव मदद पहुंचाने के लिए नितिका सिंह गौर ने 58 जिलो में हेल्पलाइन ग्रुप बनाए है।

हर ग्रुप में 500 + लोग एक साथ मिलकर लोगों तक सिलिंडर बेड ,मेडिसिन ,फ़ूड ,ब्लड ,प्लाज्मा सब तरह की मदद दिन रात पंहुचा रहे है !!नितिका सिंह गौर ने हर मदद के लिए एक टीम बनाकर सबके अलग अलग नंबर जारी किये है, जंहा आपके एक कॉल करने पर हाल मदद मिलती है !!

नितिका खुद इस कोरोना के चलते फील्ड पर भी काम कर रही है जंहा लोग बहार निकलने से घबरा रहे है वंही नितिका घर और बाहर दोनों तरीके से मदद देती चली आ रही है बिना अपनी परवाह करते हुए ऐसे देश की बेटी. को हम दिल से सैल्यूट करते है !! वहीं जयपुर में विकास कुमार गुर्जर और उनकी टीम।

  वहीं जयपुर में विकास कुमार गुर्जर ,   उनकी टीम हिमांशु जोनवाल, मनु खडोलिया, रजनी खडोलिया । पिंटू मीणा पहाड़ी शेर सिंह ाघेला, ईशा जुनेजा व कई लोग मिलकर 1000+ से अधिक लोगों की टीम बनाकर सबकी हेल्प कर रहे है ।

72
14764 views